VK Pandian Quits Active Politics: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी पूर्व आईएएस वी के पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया। बीजेडी के कार्यकर्ताओं से माफ़ी माँगी। बता दें कि वीके पांडियन ओडिशा के सीएम के राइट हैंड थे। कहा जाता था कि भले नाम के सीएम नवीन पटनायक हैं लेकिन पूरा सीएम का काम पांडियन ही देखते हैं। इस बार बीजेडी को ओडिशा विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।24 साल से ओडिशा में चल रहे बीजेडी की सरकार गिर गई। वहीं पहली बार ओडिशा में सरकार बनाने जा रही बीजेपी ने वीके पांडियन का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। जिसका असर चुनाव में भी देखने को मिला।
Top 5 This Week
Related Posts
Odisha News: वीके पांडियन ने राजनीति से लिया संन्यास, ओडिशा में BJD के हार के बाद फैसला
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics