DK News

Odisha Train Accident: जहां रखे गए थे उड़ीसा ट्रेन हादसे में मरने वालों का शव, जानिए उस स्कूल को क्यों ढहाया गया?

IMG 20230609 215836IMG 20230609 215836


Balasore Train Accident: उड़ीसा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट में 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस भयावह हादसे में 1200से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद पास के एक स्कूल‌‌ को अस्थाई मुर्दाघर बनाया गया था। अब उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और उनके परिजन काफी नाराज है। बच्चों के परिजनों ने अपने बच्चों को उस स्कूल में भेजने से मना कर दिया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और वहां पढ़ाने वाले शिक्षक डर के वजह से स्कूल आना छोड़ दिए हैं। इन सब मसलों के बीच जिला प्रशासन ने स्कूल का दौरा किया और स्थानीय बच्चों के परिजनों के मांग के अनुरूप विद्यालय के भवन को तोड़ दिया गया और वहां पर नया स्कूल का भवन बनाया जा रहा है।


घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर था स्कूल
यह स्कूल बालासोर जिले के बहानगा गांव में है। ट्रेन हादसे के बाद शवों को घटनास्थल से 500 मीटर दूर बहानगा हाई स्कूल में रखा गया था। स्कूल में सबों को रखे जाने से छात्रों ने यहां पढ़ने आने से इंकार कर दिया है। इसके बाद शुक्रवार को उड़ीसा सरकार ने ऐलान किया कि स्कूल को तोड़ कर दोबारा नया भवन बनाया जाएगा।


DM ने स्थानीय लोगों से को बात
जिला प्रशासन ने बच्चों और परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल का दौरा किया। बालासोर के जिला कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा, मैंने स्कूल मैनेजमेंट के सदस्यों प्रिंसिपल और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। वे लोग पुरानी इमारत को गिराना चाहते हैं, ताकि बच्चों को कोई डर ना रहे। हालांकि फिलहाल सांकेतिक रूप से स्कूल को गिराया जा रहा है।इसे पूरी तरह से ध्वस्त करने में दो-तीन महीने लगेंगे।


स्कूल में होगी पूजा-पाठ
स्कूल की प्रिंसिपल के अनुसार स्कूल को अस्थाई मुर्दाघर के रूप में प्रयोग किए जाने,उसमें शवों को रखे जाने के बाद वहां बच्चे आने से इंकार कर रहे हैं। स्कूल में करीब 650 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल स्टाफ के अनुसार पुराने भवन की जगह नया भवन बनाने का फैसला हुआ है। नया भवन बनने के बाद स्कूल में आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करने और कुछ पूजा-पाठ करने की योजना बनाई गई है। ताकि उनके भीतर से डर को दूर किया जा सके।


ऐसे हुआ था ट्रेन हादसा
2 जून शुक्रवार को उड़ीसा के बालासोर में कॉमन लूप पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा कर कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर जा गिरी। टक्कर के वक्त दोनों ट्रेनें तेज गति से चल रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस अपलाइन में तेज गति से आ रही थी। जबकि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन लाइन में आ रही थी। वहीं मालगाड़ी कॉमन लूप में थी। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 6:50 से 7:10 के बीच कुछ ही मिनटों में यह दुर्घटना हुई। वैसे रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Exit mobile version