DK News India

Om Birla Vs K Suresh: ओम बिरला का स्पीकर बनना तय, फिर भी विपक्ष ने उम्मीदवार उतार दिए कई संदेश

IMG 20240625 132611 jpgIMG 20240625 132611 jpg

Loksabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए दूसरी बार चुनाव होने जा रहा है। एनडीए ने एक बार फिर ओम बिरला को स्पीकर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस सांसद के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है। वहीं स्पीकर पद का चुनाव कल यानी 26 जून को होना है। वैसे संख्या बल के हिसाब से NDA उम्मीदवार ओम बिरला का स्पीकर बनना तय माना जा रहा है।


इस वजह से विपक्ष ने उतारा उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विपक्ष को अच्छे से पता है कि उनके पास स्पीकर का चुनाव जीतने के लिए संख्या नही है।उसके बावजूद भी विपक्ष स्पीकर का चुनाव लड़कर एक तीर से दो शिकार करना चाहता है।पहला सरकार को हर कदम पर इम्तिहान देना होगा और दूसरा 234 की संख्या बल एकजुट है,कम हुए हैं या फिर संख्या में बढ़ोतरी हुई है।के. सुरेश ने नामांकन कर दिया है।


एक बार पहले भी हो चुका है चुनाव
लोक सभा अध्यक्ष पद के लिए पहली बार चुनाव नहीं होगा। इससे पहले 15 मई 1952 को पहली लोक सभा में ही अध्यक्ष पद के लिए जीवी मावलंकर के सामने शंकर शांतराम मोरे थे! मावलंकर के पक्ष में 394 वोट पड़े और 55 वोट उनके ख़िलाफ़ पड़े थे। वहीं पहली लोकसभा के गठन के बाद ये दूसरा मौका है जब स्पीकर के पद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है।

Exit mobile version