Ajab Gajab News: भारत का चंद्रयान 3 चांद का रहस्य पता लगाने में जुटा हुआ है। प्रज्ञान रोवर ने चार दिनों में कई ऐसी बातें ढूंढ निकाली है जिनके बारे में दुनिया को अब तक पता नहीं था। भारतीय स्पेश एजेंसी इसरो ने बताया कि, चंद्रयान अल्युमिनियम, सल्फर, आयरन, क्रोमियम, टाइटेनियम, मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन की तलाश कर ली है। अभी काफी कुछ तलाश किया जाना बाकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां शराब की बारिश होती है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने कुछ वक्त पहले इसके बारे में दुनिया को बताया था।
पानी की तरह टपकता है शराब
नासा ने बताया कि, इस ग्रह पर पानी और बर्फ की तरह शराब की बूंदे टपकती रहती है। इसकी वजह से पूरे ग्रह पर हर जगह आपको बस शराब ही शराब नजर आएगी। दरअसल, इस ग्रह पर अल्कोहल सुक्ष्म आणविक रूप में मौजूद है। साइंस की भाषा में प्रोपेनॉल अनु कहते हैं। हालांकि, यह पीने की योग्य नहीं है और कोई इसे पी नहीं सकता। इतना ही नहीं, यह धरती से इतनी ज्यादा दूर है कि कोई अगर लाने की कल्पना भी नहीं कर सकता।
जानिए कहां पर है ये जगह
आप सोच रहे होंगे कि, आखिर यह जगह है कहां? तो बता दें कि यह क्षेत्र हमारे आकाशगंगा के केंद्र से बेहद करीब है। जहां सितारे पैदा होते हैं। इसका नाम सैगिटेरियस B2 बताया गया है। नासा के मुताबिक, जहां पर यह जगह है, वहीं हमारे आकाशगंगा में एक बड़ा ब्लैक होल है। धरती से इसकी दूरी तकरीबन 170 प्रकाश वर्ष है। अटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सब मिलीमीटर एरे टेलीस्कोप ने साल 2016 में इस जगह की खोज की थी।तब से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। यहां तक की हर गतिविधि पर रिसर्च कर रही है। नासा के मुताबिक यह बेहद अनोखी जगह है। जिसके बारे में दुनिया को कुछ पता नहीं है