Ajab Gajab News: नौकरी का पहला दिन सबके लिए बेहद ही खास होता है। आखिर हम उस रास्ते की ओर जा रहे होते हैं, जिसका सपना हमने देख रहा होता है। कई लोग इस दिन के लिए काफी तैयारी भी करते हैं, क्योंकि ऑफिस में सब नए लोगों से मिलना होता है। वैसे कहा भी जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन, और अगर पहला ही दिन खराब हो जाए तो….। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक प्रिंसिपल साहब की स्टोरी बताएंगे, जिनके साथ ऑफिस के पहले दिन ही ऐसा हुआ कि कोई सोच भी नहीं सकता। प्रिंसिपल साहब पहले ही दिन स्कूल गए और गिरफ्तार हो गए। वजह जानकर आपको भी हंसी आएगी।
स्कूल के प्रिंसिपल साहब अपने नौकरी के पहले दिन ही स्कूल गए और प्रेमिका के चक्कर में गिरफ्तार हो गए। मामला अमेरिका के केंटकी स्थित एक स्कूल का है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 44 साल के लिए लेरॉय लिटिल एक स्कूल में बतौर प्रिंसिपल नियुक्त हुए थे। जब वह स्कूल पहुंचे तो उनके स्वागत की तैयारियां की गई थीं। पर अचानक पुलिस आ गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि उन्होंने अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट की है उन्हें एक आतंकी की तरह धमकी दी है।
अपने प्रेमिका के साथ किया था मारपीट
कुछ दिनों पहले लिटिल अपनी प्रेमिका के घर पहुंचे थे वह उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते थे। तभी देखा की प्रेमिका अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ कहीं निकल रही है। यह देखकर लिटिल को गुस्सा आ गया। पहले तो उन्होंने बहस की और बाद में जमकर मारपीट। प्रेमिका और उसके बॉयफ्रेंड के सिर पर गंभीर चोटें आईं। यहां तक कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। जब पुलिस वाले पहुंचे तो लिटिल फरार हो गए और उनकी करतूत एक कैमरे में कैद हो गई।
स्वगत के बदले हथकड़ी
बहुत दिनों से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। मंगलवार को जैसे ही लिटिल के प्रिंसिपल बनने की खबरें सामने आईं। पुलिस सतर्क हो गई। एक और स्कूल में लिटिल के स्वागत की तैयारियां चल रही थी तो दूसरी और पुलिस उन्हें दबोच की कोशिश में थी, जैसे लिटिल स्कूल पहुंचे पहला सेशन शुरू होने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उन पर आतंक रोधी कानून भी लगाया है।