DK News

OMG News: इस देश में बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने 40 हज़ार रूपए भत्ता, लेकिन सिर्फ इसे पार्टी करने में खर्ज करने होंगे

IMG 20230418 172122IMG 20230418 172122


Ajab Gajab News: युवा किसी भी देश के स्ट्रैंथ होते हैं। अगर देश के युवा स्ट्रांग है, बुद्धिमान है तो यह तय मानी जाती है कि वह देश उतने ही तेजी से तरक्की‌ करेगा। यही वजह है कि दुनिया के सभी देशों की सरकार अपने देश में रहने वाले युवाओं को प्रोडक्टिव बनाने के लिए तमाम तरह के उपाय करती रहती है। सरकार विभिन्न तरह के ट्रेनिंग के अलावा भी कई कदम उठाती रहती है। जिससे वहां रहने वाले युवा अपनी बुद्धि, सोच सही दिशा में लगाएं। लेकिन अगर किसी देश का युवा अपनी उर्जा सही दिशा में ना लगाकर गलत दिशा में चलने लगे, तो वह देश को बर्बाद होने में समय नहीं लगता है। युवा सही दिशा में अपनी क्षमता का उपयोग करें इसके लिए सरकार बेरोजगारी भत्ता के साथ तरह-तरह के कौशल प्रदान करती है। जिससे युवा मोटिवेट होते हैं।

अब साउथ कोरिया के सरकार ने अपने देश के युवाओं में डिप्रेशन को दूर करने के लिए उन्हें 40 हजार रूपए पर मंथ बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। इसके अलावा सरकार ने युवाओं के लिए कई शर्ते भी रख दी है। शर्तें ऐसी है जिसे सुनने के बाद आप भी सोचेंगे कि काश हमारे यहां के सरकार भी कुछ ऐसा करती।


40 हज़ार युवाओं को मिलेगा भत्ता
साउथ कोरियन सरकार ने घोषणा की है कि वह जल्द ही देश के हर युवा को हर महीने करीब 40 हजार रुपए देगी। लेकिन पैसों का इस्तेमाल उन्हें सिर्फ और सिर्फ पार्टी पर खर्च करने के लिए करना होगा। जी हां, देश के युवाओं को पार्टी करवाने के लिए सरकार हर महीने ₹40000 देगी। यह कदम देश के मिनिस्ट्री ऑफ़ जेंडर इक्वलिटी एंड फैमिली की तरफ से उठाया गया है। देश के युवाओं के लिए और भी कई प्लान बनाए गए हैं।


पार्टी करने के लिए मिलेंगे भत्ता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया में ज्यादातर युवा डिप्रेशन के शिकार हैं। कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड सोशल अफेयर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 से 39 साल के 3:30 लाख लोग साउथ कोरिया में अकेले हैं या अकेलेपन से जूझ रहे हैं। इस नए प्लान के तहत इन युवाओं को घर से बाहर निकलने के लिए मोटिवेट करने की कोशिश की गई है। युवा इसी बहाने घर से बाहर निकलेंगे और पार्टी कर अपना मूड फ्रेश करेंगे। वैसे यह तो प्लान पिछले साल नवंबर में ही बना था, लेकिन अब जाकर युवाओं को इसका पैसा दिया जाएगा।

कई और अलाउंस देने की चल रही है तैयारी
साउथ कोरिया को दुनिया में प्लास्टिक सर्जरी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा यहां की टेक्नोलॉजी भी दुनियाभर में काफी मशहूर है। हालांकि, अब यहां की युवाओं की लाइफ बेहद नीरस होती जा रही है। ऐसे में उसकी लाइफ में मौज मस्ती घोलने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा कई तरह के अलाउंस देने की तैयारी है। इसमें युवाओं को उनके लुक को बेहतर करने के लिए सर्जरी, दुबले होने के लिए जिम के सामान देने की तैयारी आदि शामिल है। ताकि देश का हर युवा कॉन्फिडेंट फील कर सके।

Exit mobile version