Patna Junction: बिहार की राजधानी पटना में पटना जंक्शन (Patna Junction) पर रविवार को ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को अपने परिवार के सामने काफी शर्मसार होना पड़ा। दरअसल, पटना जंक्शन पर विज्ञापन के लिए लगे एलईडी टीवी(LED TV) पर अचानक विज्ञापन के बदले अश्लील फिल्मों का प्रसारण होने लगा। आधिकारिक सूत्रों के से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दिन में थोड़ी देर तक पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी थी।
कंट्रोल रूम के कर्मचारी देख रहे थे ब्लू फिल्म
उस वक्त सारे प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा थी लोग सपरिवार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक अश्लील फिल्म दिखाए जाने से प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग कुछ सोच ही नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है? आनन-फानन में आरपीएफ सूचना दी गई। जिसके बाद आरपीएफ ने संबंधित एजेंसी को फोन किया और वीडियो को तुरंत बंद कराया गया। आरपीएफ (RPF) ने जब एलईडी के कंट्रोल रूम में छापेमारी की तो पता चला वहां मौजूद कर्मचारी अश्लील फिल्म देख रहे हैं।
एजेंसी को किया गया ब्लैकलिस्ट
घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित एजेंसी तथा कम्युनिकेशन के खिलाफ भारतीय पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि, इस घटना की जानकारी मिली है इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित एजेंसी के खिलाफ आरपीएफ थाने में केस दर्ज किया गया है। एजेंसी के खिलाफ जुर्माना भी किया जाएगा और उसे हटाते हुए काली सूची में डाल दिया जाएगा।
घटना के बाद पटना जंक्शन पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि, इस घटना को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं एजेंसी के कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। एजेंसी के मालिक को बुलाया गया है। रविवार होने के कारण कमर्शियल विभाग की ओर से जुर्माना नहीं किया गया। सोमवार को संबंधित एजेंसी पर जुड़वाने के साथ-साथ टर्मिनेशन की कार्रवाई भी की जाएगी।