DK News India

OMG: बाइक पर बैठ कर फुफकार मारने लगा कोबरा, डर से आने जाने वाले लोगों ने रास्ता बदल लिया, एमपी से सामने आई अजीबोगरीब तस्वीर

IMG 20230328 220803IMG 20230328 220803


OMG News: क्या होगा अगर आप किसी अनजान जगह पर किसी जरूरी काम के लिए बाइक को खड़ा करें और जब आप वापस अपने बाइक के पास आए तो आपके सामने बाइक पर 5 फीट लंबा बैठा हुआ दिखाई दे? रोंगटे खड़े कर देने वाली यह तस्वीरें मध्यप्रदेश के सागर जिले की है। जहां खेत से निकलकर ब्लैक कोबरा एक बाइक में घुस गया। जब बाइक मालिक ने उसे लकड़ी के सहारे दूर हटाने का प्रयास किया तो, वह बाइक के सीट के पास जाकर हैंडल के सहारे फन फैला कर बैठ गया।


बाइक पर बैठ कर जोर जोर से फुफकार मारने लगा
जब कोबरा जोर-जोर से फुफकार माने लगा तब यह देख बाइक का मालिक डर गया। वह बाइक छोड़कर दूर खड़ा हो गया। इस तरह का खतरनाक नजारा देखने के बाद रास्ते से लोगों का निकलना भी कुछ देर तक बंद रहा। इसके बाद इसकी सूचना सांप पकड़ने में एक्सपर्ट अकील बाबा को दी गई। फिर वह मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलते ही स्नेक कैचर अखिल बाबा मौके पर पहुंचे चंद मिनट की मशक्कत के बाद ही उन्होंने कोबरा को अपने काबू में कर लिया। जिसे पकड़कर डिब्बे में बंद किया और अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि से जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे।


डर से लोगों ने रास्ता बदल लिया
सागर जिला अस्पताल के पीछे की तरफ करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत के पास बाइक खड़ा कर, बाइक मालिक किसी काम को करने गया। इन्हीं खेतों में से यह सांप रेंगता हुआ आया और सड़क पर खड़ी बाइक में घुस गया। जब बाइक पर ब्लैक कोबरा फन फैलाकर बैठा और गुस्से में नजर आया तो लोगों ने इस रास्ते में आगे बढ़ना मुनासिब नहीं समझा।

कुछ लोग वहीं पर उसके रेस्क्यू का इंतजार करते रहे तो कुछ लोग अपने वाहन मोड़कर दूसरे रास्ते से निकल लिए। वहीं रेस्क्यू के दौरान मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। गनीमत रही कि बाइक मालिक ने सांप को गाड़ी में घुसते देख लिया था नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Exit mobile version