Onion Price Hike: देश भर में कुछ दिनों से अचानक प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्याज ₹90 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये ₹100 के आंकड़े को भी पार कर जाएगा। खरीदार और प्याज विक्रेताओं की माने तो प्याज की कीमतों में हर दिन ₹20 तक का इजाफा हो रहा है।
प्याज की कीमतों में 30 से 40 रूपए तक का हुआ इजाफा
दिल्ली और एनसीआर सहित आस पास के कई शहरों में भी प्याज की कीमतों का यही हाल है। गाजियाबाद में प्याज की कीमत ₹80 तक पहुंच चुकी है। यहां प्याज की कीमतों में 30 से ₹40 का इजाफा देखने को मिला है। एक हफ्ते पहले यहां प्याज की कीमत ₹35 किलोग्राम तक थी। त्योहारी सीजन के बीच प्याज की कीमत बढ़ने से रंग भंग पड़ सकता है।
इस वजह से प्याज की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
मंडी में थोक विक्रेताओं का कहना है कि, अगले 15 से 20 दिनों तक प्याज की कीमतों में तेजी बनी रहेगी।प्याज विक्रेताओं ने बताया कि, अचानक प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह अचानक बारिश का हो जाना है। कहीं कम तो कहीं बहुत अधिक बारिश होने के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से प्याज की कीमत बढ़ गई है।आजादपुर मंडी में जहां प्याज 20 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहे थे वहीं अब वहां पर 60-65 रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है सप्लाई का कम होना जबकि डिमांड यथास्थिति है।