DK News

Oscar Award 2023: ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में किया गया बड़ा बदलाव, अब इस कार्पेट पर जलवा बिखेरेगी एक्ट्रेस

IMG 20230312 141655IMG 20230312 141655


Oscar Award 2023: दुनिया में जब भी अवाॅर्ड्स की बात आती है तो सिर्फ़ सितारे ही नहीं बल्कि उनको चाहने वाले फैंस का भी क्रेज हाई रहता है। और जब ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ की बात आती है तो पुरी दुनिया भर के स्टार्स और उनके फैन की नज़र इसके हर एक डेवलपमेंट पर रहती है। अब ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ से जुड़ी एक बड़ ख़बर सामने आई है। इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उस बदलाव की चर्चा हो रही है जिस पर दुनिया भर के लोगों की नज़र हमेशा होती है। ख़बर ये है कि अवॉर्ड समारोह के दौरान स्टार्स जिस कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हैं। उसके कलर में इस बार बदलाव किया गया है। लगभग सभी अवॉर्ड समारोह के दौरान कार्पेट का रंग रेड यानि लाल ही रहता है। लेकिन इस बार कोई और कलर के कार्पेट बिछाए जाएंगे।


इस रंग का होगा कार्पेट
साल 1961 के बाद से ही ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ समारोह में रेड कार्पेट का इस्तेमाल होता आया है। इसी कार्पेट पर दुनिया भर से पहुंचें कलाकार अपने हुश्न का जलवा बिखेरते हैं। जिसकी चर्चा सालों तक होती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक, इस बार ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान रेड कलर के कार्पेट की जगह शैंपेन कलर के कार्पेट पर अपना जलवा दिखाएंगे। ऑस्कर की मेजबानी करने वाले एकेडमी ऑफ मॉशन पिक्चर्स ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में कार्पेट के रंग को बदलने का एलान कर दिया है।


भारत में यहां से देख सकते हैं ऑस्कर अवॉर्ड
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड के रुप में चर्चित ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ समारोह में से एक 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स केलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। अवॉर्ड समारोह 12 मार्च 2023 को यूएस में प्रसारित होगा, जबकि भारत में इसे 13 मार्च 2023 को सुबह 5:30 बजे देख सकते हैं। टीवी पर आप इसे 12 मार्च को शाम 5 बजे से एबीसी नेटवर्क केबल, सिलिंग टीवी, हुलु प्लस लाइव टीवी, यूट्यूब टीवी और फूलों टीवी पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इस अवॉर्ड समारोह का लुफ़्त उठा सकते हैं।

Exit mobile version