Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Pak Former Pm Imran khan: हिंदुस्तान में दिवाली,तो पाकिस्तान में दिवाला, सड़कों पर घमासान, इमरान के समर्थकों का जंग का एलान

Pak Former Pm Imran khan : एक तरफ हिंदुस्तान में दिवाली के मौके पर धूम धड़ाक की आवाज आ रही है। आतिशबाजियां हो रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही माहौल है लेकिन पाकिस्तान में ये दिवाली नहीं बल्कि इमारज खान के दिवाला निकलने पर हो रहा है। चारों तरफ आगजनी हो रही है।गैस के गोले छूट रहे हैं। पाकिस्तान का हाल इस वक्त बे हाल है। दरअसल बीते दिनों कुछ पाकिस्तान चुनाव आयोग ने ऐसा फैसला सुनाया गया है जिसके बाद पाकिस्तान का हाल ऐसा हो गया है जैसे किसी ने बारूदखाना में चिंगारी लगा दी है। पाकिस्तान में सियासी दिवाली हो रही है। मुल्क एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता के मुहाने पर खड़ा हो गया है।

इमरान खान पर चोरी का आरोप, 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन

पूर्व पीएम इमरान खान पर चोरी का आरोप लगा है। इमरान खान पर आरोप लगा है कि इमरान खान ने विदेशी दौरे के दौरान मिले गिफ्ट से कोरोड़ों की कमाई  कर ली। चुनाव आयोग ने इमरान खान की संसद सदस्यता खत्म कर दी है। 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है। इधर विपक्ष इमरान खान को चोर चोर बताकर आतिशबाजी कर रहा है और इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और बवाल कर रहे हैं। इसलामाबाद में चुनाव आयोग के दफ्तर को इमरान खान के समर्थकों ने घेर लिया है और बात फायरिंग तक पहुंच गई है।

चुनाव आयोग के दफ्तर को इमरान समर्थकों ने घेरा

शाम ढलते -ढलते इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद एक्सप्रेस वे को ब्लॉक कर दिया है। अब आलम ये है कि इमरान खान के समर्थक ईंट से ईंट बजाने की धमकी दे रहे हैं। खुद इमरान खान अपने समर्थकों के साथ खड़े दिख रहे हैं। चुनाव आयोग का फैसला आते ही इमरान खान ने अपना पहले से रिकॉर्ड किया एक संदेश मुल्क के नाम जारी कर दिया है। इमरान खान ने अपने विरोधियों को पुख्ता संदेश दे दिया है कि वो कदम वापस खींचने वाले नहीं हैं।

क्रिकेटर वाले अंदाज में इमरान खान ने समझा दिया है कि बाउंसर पड़ा है तो हुक शॉट खेलना ही पड़ेगा। बल्ला चलाना वक्त की मजबूरी है। इमरान खान का सड़क पर उतरने का मतलब है कि पाकिस्तान एक बार फिर से सियासी बवंडर में घिरने जा रहा है। ये बवंडर हिंसा और आक्रोश को न्योता दे रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles