DK News

PAK Former Pm Imran Khan: मुश्किल में पाक पूर्व पीएम इमरान खान, संसद की सदस्यता रद्द, जाना पड़ सकता है जेल

c7744198287a15deaa5be5ab1e74d4aa1666361268334432 originalc7744198287a15deaa5be5ab1e74d4aa1666361268334432 original

PAK Former Pm Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। दरअसल तोशाखाना मामले में पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 5 साल के लिए आयोग करार दिया है। उन पर विदेशों से मिले उपहार चुराकर बाजार में बेचने का आरोप है। चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा है कि इमरान खान के खिलाफ आपराधिक मामला भी शुरू किया जा सकता है। ऐसे में आशंका है कि अगर गुनाह साबित हो गया तो इमरान खान को जेल भी जाना पड़ेगा।ECP ने यह भी घोषणा की है कि इमरान खान अब संसद के सदस्य भी नहीं है।

इमरान खान की पार्टी ने दिया जवाब

वही इन आरोपों के जवाब में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने ऐलान किया है कि वह इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग के फैसले को राजनीतिक तरीके से प्रेरित बता दिया और कहा कि वह सरकार के खिलाफ लोगों के बीच जाएंगे। वहीं विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। चुनाव आयोग के फैसले पर सत्तारूढ़ पीएमएलएन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि वो अब प्रमाणित चोर साबित हो गए हैं।

नवाज शरीफ ने भी लगाया था चोरी का आरोप

आपको बता दें कि आरोप है कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल में उपहारों का गलत इस्तेमाल किया है। इमरान खान सरकार से जब भी उन्हें विदेश से मिले तो फिर के बारे में सवाल पूछा गया तो कोर्ट ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर जानकारी देने से इंकार कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी दावा किया था कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा था कि इमरान खान प्रधानमंत्री के तौर पर विदेशों से मिले उपहारों को बेचकर पैसा कमाते हैं।

सरकारी तोशाखाना से समान चुराने का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने महज चार करोड रुपए देकर पाकिस्तान सरकार के खजाने से 14.2 करोड रुपए के 112 उपहार लिए थे। इसमें इमरान खान को दुनिया के अलग-अलग देशों से सात रोलेक्स घड़ियां, अन्य महंगी घड़ियां, आईफोन, सोने और हीरे के गहने, सोने के कफ लिंक, अंगूठियां, लाखों रुपए के डिनर सेट सहित कई इत्र शामिल है। इमरान खान ने इन तोहफों को सरकारी तोशाखाना में जमा करने की बजाय अपने पास रखा था।

Exit mobile version