Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर पाक पीएम ने उगला जहर, भारतीय फैंस ने याद दिलाई औकात

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा इसी के साथ टीम इंडिया और इंडियन फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। 10 नवंबर को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद सभी में काफी निराशा है। अब वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत की हार हुई तो इसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का रिएक्शन भी आया।

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत की हार पर ट्वीट किया और रविवार को इंग्लैंड पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले की बात की। लेकिन यहां उन्होंने टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश की। जिसपर भारतीय फैन्स का गुस्सा भड़ गया और उन्हें इसका जवाब भी दिया।

शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक

दरअसल शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा। आपको बता दें भारत को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल यानी गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10  विकेट से हार मिली है, ऐसे में इंग्लैंड का स्कोर 170/0 रहा। जबकि पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152/0 था। शहबाज शरीफ ने इसी पात का जिक्र तंज कसते हुए किया।।
भारतीय यूजर्स ने करारा जवाब दिया

पाकिस्तानी पीएम के इस तरह के ट्वीट पर भारतीय यूजर्स ने करारा जवाब दिया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप किसको सपोर्ट करोगे, क्यों कि आपका पैसा तो इंग्लैंड में ही इंवेस्ट हुआ है। भारतीय यूजर्स ने शहबाज शरीफ को 1971 की लड़ाई की भी याद दिला दी और कहा कि तुम्हारा रिकॉर्ड तो 93000/0 था। सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी यूजर्स ने भी शहबाज शरीफ को ट्रोल किया और लिखा कि वर्ल्ड कप के अलावा मुल्क पर भी फोकस कीजिए

भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल में क्या हुआ?

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में फ्लॉप साबित हुई। हार्दिक पांड्या की कमाल की बल्लेबाजी के दमपर भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles