Pakistan College Fake Weeding: कॉलेज के दिन को जब भी आप याद करते होंगे तो चेहरा खिलखिला उठता होगा और आंख के सामने कई सारी पुरानी मस्ती के पल सामने आ जाती होगी। हर किसी के लिए कॉलेज का वह समय बेशकीमती होता है, जिसे लोग जीवन भर याद रखते हैं। कॉलेज की खट्टी मीठी यादें हमेशा रोमांच पैदा करती रहती है। पर क्या आपने सुना है कि किसी कॉलेज के दौरान वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आपस में शादी करते हो? सुनकर आपको अजीब जरूर लगा होगा। क्योंकि हमारे देश में ऐसा कभी सुनने या देखने को नहीं मिला है। लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक ऐसा ही मामला आया है। जहां के एक कॉलेज में छात्र छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही आपस में शादी करते हैं। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है उसके बाद से लोग उसका मजाक बना रहे हैं।
पाकिस्तान के लाहौर से आया वीडियो
पाकिस्तान के लाहौर में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस नाम का एक कॉलेज है। जहां छात्र छात्राएं कॉलेज कैंपस में ही शादी करते हैं। हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह असल की शादी नहीं है बल्कि नकली की शादी करते हैं। इन दिनों लाहौर के कॉलेज से नकली शादी की वीडियो जो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में छात्र छात्राएं असल के दूल्हा दुल्हन, बराती और घराती बने हुए दिख रहे हैं। साथ में शादी होती नजर आ रही हैं।
जूनियर्स बनते हैं बराती और घराती
LUMS में इसे बेच शादी के नाम से जाना जाता है। शादी का यह कार्यक्रम हर साल होता है। इसके पीछे कारण सिर्फ इतना है कि विद्यार्थी जीवन में होने वाली चिंताओं से निपटने के लिए छात्र ऐसा करते हैं और अपने प्रेशर को कम करना चाहते हैं। सीनियर छात्रों में से एक को दुल्हन के तौर पर चुना जाता है और एक को दूल्हा बनाया जाता है। फिर सारे रस्म को कैंपस में ही किया जाता है। जूनियर्स बराती और घराती बनते हैं।
सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे हैं सवाल
आपको जानकर हैरानी होगी की बैच शादी में शादी के पूरे रस्म को निभाया जाता है। हल्दी, संगीत मेंहदी और विदाई जैसे सारे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। शादी के दौरान जमकर गीत भी बनाए जाते हैं जिस पर बढ़ाती और घराती दोनों डांस भी करते हैं। लेकिन इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जब से सामने आया है उसके बाद से ही लोगों ने वीडियो पर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि बच्चे वहां पढ़ने जाते हैं या शादी करने। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एलयूएमएस कॉलेज लाहौर का चर्चित कॉलेज है छात्र यहां अच्छे घरों से पढ़ने आते हैं ऐसे में वह सिर्फ शादी और इस तरह की हरकतों के पीछे कैसे भरे जाते हैं।