DK News India

Pakistan food Crisis: पाकिस्तान में आटा हुआ 160₹ किलो, सब्सिडी वाला आटा लेने के लिए हुई भगदड़ में एक की मौत

IMG 20230110 215211IMG 20230110 215211


Pakistan Food Crisis: पाकिस्तान(Pakistan) में खाद्य संकट की वजह से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। लोग आटे के लिए परेशान हैं। उनके लिए उन्हें घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है। खैबर पख्तूनख्वा(Khyber Panhtunkhwa) में हालात सबसे अधिक खराब हैं। तो वहीं सिंध और बलूचिस्तान(Sindh and Balochistan) प्रांतों के कई इलाकों में आटें को लेकर भगदड़ मच गई।
हथियारबंद सुरक्षाकर्मी के साथ आटा बांटें जा रहे हैं
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति इतनी चिंताजनक है कि जब पाकिस्तान में मिनी ट्रक और वैन आटा बांटने जाते हैं, तो उसके आसपास लोग इकट्ठा हो जाते हैं और एक दूसरे को धक्का देते हैं। ट्रक और वैन की सुरक्षा में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी भी खड़े रहते हैं। पाकिस्तान में जारी संकट के बीच गेहूं और आटे की कीमतें आसमान छू गई हैं।
कराची में आटा ₹140 प्रति किलोग्राम से ₹160 प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। जबकि इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो के आटे का पैकेट 1500₹ प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। वहीं 20 किलोग्राम के आटे का पैकेट ₹2800 में बेचा जा रहा है। पंजाब प्रांत मिल मालिकों ने आटा की कीमत ₹160 प्रति किलोग्राम कर दी है।
भगदड़ में एक की मौत भी हो गई
बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री जमारक अचकजई ने कहा है कि प्रांत में गेंहू का स्टॉक पूरी तरह से समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान को तुरंत 4 लाख बोरी गेंहू की जरूरत है और साथ में चेतावनी भी दी कि अगर गेंहू नहीं आया तो संकट और गहरा सकता है।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह खैबर पख्तुनख्वा अब तक के सबसे खराब खाद्य संकट से जूझ रहा है, क्योंकि 20 kg आटे का एक बैग 3100 रूपए में बेचा जा रहा है। सरकार स्टेबल की कीमत को नियंत्रित करने में विफल है।
D एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि सिंध सरकार द्वारा लोगों को सब्सिडी वाले आटे की बिक्री के दौरान मीरपुरखास भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत कमिश्नर कार्यालय के पास उस समय हुई जब गुलिस्तान ए बलदिया पार्क के बाहर 200-200 बोरी लादे दो वाहन आटा बेच रहे थे।

Exit mobile version