DK News

Pakistan in UNSC: ‘भारत पाकिस्तान में हत्या करवा रहा है’, UNSC में पाकिस्तान ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप

IMG 20240504 005718 jpgIMG 20240504 005718 jpg

Pakistan In UNSC: पाकिस्तान इन दिनों एक ऐसी समस्या से जूझ रहा है. जो ना तो उससे निगली जा रही है. ना ही दूर फेंकी जा रही है. पाकिस्तान दबी जुबान से कह रहा है कि हमें घर में घुसकर मारा जा रहा है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा पिरषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर भारत पर गंभीर आरोप लगाया. पाकिस्तान का कहना है कि भारत पाकिस्तान क्षेत्र में घुसकर लगातार हत्या करवा रहा है.उसने हाल में हुए कई घटनाओं का उदाहरण देते हुए इसकी शिकायत की.वहीं भारत ने इस आरोप को निराधार बताते हुए पाकिस्तान की आलोचना की.
‘भारत पाकिस्तान में हत्या करवा रहा है’
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ शिकायत में कहा कि, उक्त हत्याएं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन हैं. इससे पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ मानवाधिकार के मामले भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने कहा कि, इन जघन्य मामलों में हमने जो गिरफ्तारियां की हैं, उनसे एक ऐसे नेटवर्क का पता चलता है, जिसमें भारतीय नागरिकों के साथ किसी तीसरे देश के एजेंट शामिल हैं. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भर्ती अभियान चलाकार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिलवा रहा है.
भारत ने बेबुनियाद आरोप बताया
वहीं भारत ने पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोप को निराधार बताया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्य रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान के बयान की निंदा की है. उन्होंने पाकिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही है। बता दें कि पिछ्ले कई दिनों से पाकिस्तान में कई आतंकवादियों की मौत हो चुकी है। जिन आतंकवादियों की लगातार हत्या हो रही है उन सभी पर भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने का आरोप है।

Exit mobile version