DK News India

Pakistan: अमेरिका में पाकिस्तानी वित मंत्री को देखते ही लोग चोर-चोर चिल्लाने लगे,वीडियो हुआ वायरल

IMG 20221014 185839IMG 20221014 185839


Pakistan Finance Minister: आये दिन पाकिस्तान के मौजूदा सरकार के मंत्रियों को अपने देश के अलावा विदेश में भी शर्मिंदगी के सामना करना पर रहा है। कुछ दी पहले ही लंदन में पाकिस्तान की सुचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब को प्रवासी पाकिस्तानियों ने एक कैफे के बाहर घेर कर चोर-चोर कहते हुए उनका विरोध किया था ,अब पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार का वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें कुछ लोग चोर और झूठा जैसे शब्दो का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार इंटरनेशनल मोनेटरी फंड और वर्ल्ड बैंक की वार्षिक  बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। जहां उन्हें इस तरह से विरोध का सामना करना पड़ा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहे हैं ,लोग इस पर मजेदार कमेंट करते हुए भी दिख रहे हैं।

लोगों ने मंत्री को कहा चोर ,मंत्री बोले “तू है चोर “

वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री जब एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं तभी एक शख्स जोर- जोर से कहने लगता है ” You are the chor ,You are liar ” मतलब ” तुम झूठे हो ,तुम चोर हो “

वीडियो में चोर-चोर चिल्लाने वाले का चेहरा तो नहीं दिख रहा है। लेकिन पाकिस्तान के वित्त मंत्री और उनके साथ मौजूद अधिकारियों के चेहरे पर बौखलाहट  साफ साफ दिखाई दे रहा है।चोर-चोर सुनने के बाद मंत्री के साथ मौजूद एक अधिकारी बुरी तरह झल्लाकर डार को चोर कहने वाले शख्स को चुप रहने की सलाह देता है। फिर उसे पीटने की धमकी भी देता है।अमेरिकी एयरपोर्ट पर हुई इस घटना को आप भी देखिये

सुचना मंत्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था


कुछ दिन पहले पाकिस्तान की सुचना मंत्री मरियम औरंज़ेब को भी इसी तरह की बेज़्ज़ती के सामना करना पड़ा था। लंदन में एक कैफे के बाहर इमरान खान के प्रशंसकों ने घेर कर ऐसे ही चोर चोर का नारा लगाकर उनका विरोध किया था। उस समय विरोध कर रहे लोगों ने मरियम पर पाकिस्तानियों के पैसे लूटकर विदेश में ऐश करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

आप इस पूरी घटना पर क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Exit mobile version