DK News India

Palwal Mahapanchayat: नूंह में फिर से निकाली जाएगी ब्रजमंडल यात्रा, महापंचायत में हुआ फैसला, नूंह से जिले का दर्जा खत्म करने की हुई मांग

20230813 22204420230813 222044


Palwal Mahapanchayat after Nuh Violence: हरियाणा के पलवल जिले में आज सर्वजाति हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें 51 लोगों की कमेटी ने फैसला लिया कि, इसी महीने की 28 तारीख को ब्रजमंडल की अधूरी यात्रा को पूरी किया जाएगी।वहीं महापंचायत में पहुंचे देवसेना फरीदाबाद के अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने ऐलान किया कि, 20 अगस्त को दिल्ली में जंतर मंतर पर महापंचायत करेंगे। बता दें कि, पिछले दिनों हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक हिंसा को लेकर आज महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें 500 गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।


28 अगस्त को निकाली जाएगी ब्रज मंडल यात्रा
बता दें कि, पलवल में आज महापंचायत में कई फैसले लिए गए जिसमें 28 अगस्त को अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा पिछले दिनों में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को एक करोड रुपए और एक सरकारी नौकरी वहीं घायलों को 50 लाख देने की अपील भी सरकार से की गई। वहीं वहां उपस्थित लोगों ने‌ नूंह से जिले का दर्जा खत्म करने की भी मांग की। वहीं महापंचायत में शामिल हुए लोगों का कहना है कि, नूंह दंगों की एनआईए जांच कराई जाए।


महापंचायत में क्या-क्या फैसला हुआ?
इन सब के अलावा महापंचायत में सरकार से अपील की गई की हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाए। साथ ही बांग्लादेशी मुस्लिमों और रोहंगियों को जिले से निकाला जाए। हिंदुओं को लाइसेंसी हथियार दिए जाएं। RAFF या एचपीए की टुकड़ी यहां परमानेंट स्थापित की जाए। सभी हिंदू अपने यहां गाय पालें। वहीं नूंह हिंसा के बात पलवल, गुरुग्राम‌ और सोहना में  हुए उपद्रव के दौरान फंसाए गए लोगों के मुकदमे रद्द किए जाएं।वहीं, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य ने  फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह हिंसा का जिम्मेदार बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

Exit mobile version