DK News India

Paris Olympic: विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार देगी 4 करोड़ रूपए, सिल्वर मेडल विजेता जैसा मिलेगा सम्मान, CM ने किया ऐलान 

20240808 11122520240808 111225

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य करार दे दिया। उन्हें 50 kg वजन से 100ग्राम ज्यादा वजन बताते हुए डिस्क्वालीफाईड कर दिया गया। जिसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर विनेश का समर्थन करते हुए इंटरनेशनल ओलंपिक संघ को इस 4नियम में बदलाव की मांग की जा रही थी। इसी बीच हरियाणा के सीएम ने ऐलान किया है कि वो विनेश फोगाट को चैंपियन का दर्जा देगी और उसे रजत पदक मिलने पर जो सम्मान दिया जाता है वो देगी।

हम सबके लिए वो एक चैंपियन है-CM 

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा: “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।  हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा ।हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी  विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी ।  हमें आप पर गर्व है विनेश ! “

Exit mobile version