Paris Olympic India Medal: पैरालंपिक में भारत का कमाल का प्रदर्शन जारी है…भारतीय एथलीटों ने पैरालंपिक गेम्स 2024 के 5वें दिन कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने भारत के लिए इतिहास रच दिया…भारत ने पैरालंपिक में सोमवार, 02 सितंबर को कुल 8 मेडल जीत लिए हैं…इससे पहले पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने एक ही दिन इतने मेडल नहीं जीते थे…इसी के साथ भारत के पास अब कुल 15 मेडल हो गए हैं…जिसके कारण हमें मेडल टैली में फायदा हुआ है…भारत अब 15वें स्थान पर है…
पेरिस पैरालंपिक में परचम !
भारत ने पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया
एक ही दिन में भारत ने 8 मेडल जीते, नया रिकॉर्ड बनाया
पैरालंपिक के इतिहास में एक दिन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने एक दिन में 5 मेडल जीते थे
भारतीय खिलाड़ियों ने 2 सितंबर को 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज जीते
5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत के पास 7 मेडल थे, रैंकिंग-27वीं
5वें दिन का खेल खत्म होने पर भारत के पास 15 मेडल, रैंकिंग – 15 वीं
इससे पहले 30 अगस्त को टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने एक दिन में 5 मेडल अपने नाम किए थे. उस दिन भी सुमित अंतिल ने भारत के लिए जैवलिन में गोल्ड जीता था और पेरिस पैरालंपिक में 8 मेडल वाले दिन भी सुमित ने भारत के लिए गोल्ड पर कब्जा जमाया…
पेरिस पैरालंपिक में परचम !
पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन मेडल की शुरुआत योगेश कथुनिया ने की
मेंस डिस्कस थ्रो F56 इवेंट के फाइनल में योगेश ने सिल्वर मेडल जीता
भारत ने 5वें दिन दो गोल्ड मेडल जीते
सुमित अंतिल ने F64 फाइनल में 70.59 मीटर के जैवलिन थ्रो के साथ गोल्ड मेडल
टोक्यो पैरालंपिक में भी सुमित ने जीता था गोल्ड
पैरा बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार ने गोल्ड जीता
नितेश ने मेंस सिंगल SL3 पैरा बैडमिंटन में गोल्ड जीता
थुलासिमथी मुरुगेसन ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल SU5 में सिल्वर मेडल जीता
मनीषा रामदास ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल SU5 में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता
IAS सुहास यतिराज ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता
सुहास ने टोक्यो में भी जीता था सिल्वर
राकेश कुमार और शीत देवी की जोड़ी ने आर्चरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता