Paris Olympic Closing Ceremony: ‘सिटी ऑफ लाइट्स’ कहे जाने वाले पेरिस ने रविवार (11 अगस्त 2024) रात ओलिंपिक गेम्स को यादगार फेयरवेल दिया…ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर 1 रहा। अमेरिका की विमेंस बास्केटबॉल टीम ने फ्रांस को हराकर पेरिस ओलिंपिक में देश के लिए 40वां मेडल जीत कर टॉप रैंक कन्फर्म किया…क्लोजिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं…
जानिए किस देश ने कितना मेडल जीता
अमेरिका ने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर, 42 ब्रॉन्ज सहित 126 मेडल जीते वहीं चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर, 24 ब्रॉन्ज सहित 91 मेडल जीते वहीं जापान ने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज सहित 45 मेडल जीते
भारत ने 6 मेडल जीते
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते…कई प्लेयर्स का सफर चौथे रैंक पर मेडल से महज एक कदम दूर खत्म हुआ तो विनेश के गोल्ड की उम्मीदों के साथ देश की उम्मीदें भी टूटीं हालांकि विनेश के मेडल पर फाइनल फैसला अभी बाकी है…लेकिन ओवर ऑल अगर देंखें तो पेरिस ओलंपिक भारत के लिए यादगार भी रहा…ट्रैंक एन फिल्ड में नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक्स में मेडल्स लेके आएं तो मनु भाकर आजाद भारत में पहली ओलंपियन बनी जिन्होंने एक ही ओलंपिक्स में दो मेडल जीते…हॉकी टीम भी लगातार दो ब्रॉन्ज जीतकर देश की उम्मीदों का झंडा बुलंद किया..
भारत ने 6 मेडल जीते
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते…कई प्लेयर्स का सफर चौथे रैंक पर मेडल से महज एक कदम दूर खत्म हुआ तो विनेश के गोल्ड की उम्मीदों के साथ देश की उम्मीदें भी टूटीं हालांकि विनेश के मेडल पर फाइनल फैसला अभी बाकी है…लेकिन ओवर ऑल अगर देंखें तो पेरिस ओलंपिक भारत के लिए यादगार भी रहा…ट्रैंक एन फिल्ड में नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक्स में मेडल्स लेके आएं तो मनु भाकर आजाद भारत में पहली ओलंपियन बनी जिन्होंने एक ही ओलंपिक्स में दो मेडल जीते…हॉकी टीम भी लगातार दो ब्रॉन्ज जीतकर देश की उम्मीदों का झंडा बुलंद किया…