DK News

Parliament Session: मणिपुर मुद्दे पर भारी हंगामे के बीच लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, ‘हम चर्चा को तैयार, पता नहीं विपक्ष क्यों….’

20230724 16255520230724 162555


Parliament Monsoon Session: मणिपुर में पिछले 2 महीने से अधिक समय से हो रहे हैं हिंसा को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी दल संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित कर रही है। विपक्षी दल के सांसद मणिपुर के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री मोदी का बयान चाहती है। इसी मांग को लेकर विपक्षी दल लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रही है। संसद में लगातार हंगामा होते देख गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि, हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, पता नहीं विपक्ष क्यों इस पर चर्चा नहीं चाहता है?
गृह मंत्री ने आगे कहा कि, मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। ये महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले। वहीं भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार 25 जुलाई सुबह 11बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


संजय सिंह को किया गया निलंबित
बता दें की, संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से ही 1 दिन भी सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई है। विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे को लेकर लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रही है। आज भी जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई उसके तुरंत बाद ही विपक्षी दल वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि, हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं।


‘INDIA’ के सांसदों का प्रर्दशन
वहीं आज विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के सभी सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर बयान देने की मांग की। इस दौरान राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हम भी चर्चा के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री इस मामले पर अपनी बात रखें।

Exit mobile version