Rahul Gandhi Loksabha Speech: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज संसद में जोरदार भाषण दिया. राहुल गांधी ने धर्म को लेकर भी भाषण दिया. राहुल के हिंदू को लेकर दिए बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. राहुल के बयान पर पीएम मोदी ने भी बीच में टोकते हुए आपत्ति दर्ज़ कराई. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल के बयान को आपत्तिजनक बताया.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा, “अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है…अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है…. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है…लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं…”
राहुल के बयान पर भड़के पीएम मोदी
राहुल के इस बयान पर पीएम मोदी गुस्से हो गए. उन्होंने बीच में राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत ही गंभीर विषय है। इस पर तुरंत राहुल गांधी ने जवाब दिया। कहा, नहीं नहीं नहीं! नरेंद्र मोदी जी पूरा हिन्दू समाज नहीं है।BJP पूरा हिन्दू समाज नहीं है। RSS पूरा हिन्दू समाज नहीं है ।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया
वहीं राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, ‘हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं…यह बोलकर राहुल गाँधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी माँगनी चाहिए।’