DK News India

Parliament Winter Session: संसद की सुरक्षा में सेंध के मसले पर संसद में भारी हंगामा, विपक्ष के 15 सांसद सस्पेंड, जानिए कौन-कौन हुए सस्पेंड?

IMG 20231213 142625IMG 20231213 142625

INDIA Alliance 14 MPs Suspended: बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को संसद की सुरक्षा में हुए सेंधमारी के मसले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने आज गुरुवार (14 दिसंबर) को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे हैं सांसदों ने गृह मंत्री से सदन में इस मसले पर बयान देने की मांग की। इसी बीच हंगामा को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी पार्टियों के 14 सांसदों को शीतकालीन सत्र की बाकी बचे समय के लिए निलंबित कर दिया। वहीं राज्यसभा में हंगामा करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेन ओब्रायन को भी बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।


इन सांसदो को किया गया सस्पेंड
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में हो रहे हंगामा को देखते हुए सबसे पहले पांच कांग्रेस सांसदों को निलंबित किया। जिसमें की एन प्रतापन, हिबी इडेन, ज्योतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को शीतकालीन सत्र की बाकी बचे समय के लिए निलंबित कर दिया है। इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा तो फिर लोकसभा अध्यक्ष ने 9 और सदस्यों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया। इनमें बेनी बेहनन (कांग्रेस), मोहम्मद जावेद (कांग्रेस), पी आर नटराजन (सीपीएम), कनिमोई (डीएमके), वीके श्रीकंदन (कांग्रेस), के सुब्रमण्यम, एस आर पार्थीबन, एस वेंकटेशन (सीपीआईएम) और मानिकम टैगोर (कांग्रेसी) शामिल है।


जानिए मनोज झा ने क्या कहा?
वहीं विपक्ष के 14 सांसदो को सस्पेंड करने के मसले पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “…यह सिर्फ संसद का मामला नहीं है, यह सुरक्षा का मामला है। जो व्यक्ति, जो सरकार अपनी संसद को सुरक्षित नहीं रख सकती, उसके हाथ में देश सुरक्षित नहीं है… इसलिए वे 24 घंटे के बाद भी सामने नहीं आ रहे हैं…”।


कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हमारी एक ही मांग है कि गृह मंत्री सदन में आएं और बयान दें…कल जो सुरक्षा चूक हुई वह बहुत बहुत गंभीर मामला है। इसपर कार्रवाई हो रही है लेकिन हम गृह मंत्री से इसपर एक बयान चाहते हैं। कल भी हमने मांग की थी, आज भी हम मांग कर रहे हैं और कल भी हम यह मांग करेंगे, जब तक गृह मंत्री बयान नहीं देंगे तब तक सदन चलने की संभावना बहुत कम है…”

Exit mobile version