DK News India

Pathan Movie Controversy: अयोध्या के साधु बोले- जिस थिएटर में शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ लगे उसे फूंक दो

IMG 20221216 134941IMG 20221216 134941


Shahrukh Khan & Deepika Padukone Movie Pathan Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का चारों तरफ विरोध हो रहा है। दरअसल इस फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी पहने हुए हैं। दीपिका के भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहने पर ही विवाद हो रहा है। इस बीच अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो।

हमेशा हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते रहते हैं
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, शाहरुख खान लगातार हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को लेकर कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उसका अपमान हो रहा हो। यही नहीं राजू दास ने खुले आम लोगों को भड़का आते हुए कहा कि, सिर्फ फिल्म का बहिष्कार न करें बल्कि जिस थिएटर में पठान फिल्म लगे उसे ही आग के हवाले कर दो। उन्होंने यहां तक कहा कि, अगर आग नहीं लगाएंगे तो यह लोग मानने वाले नहीं हैं। लगातार हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते रहेंगे। इसलिए इन लोगों को करारा जवाब देने का समय आ चुका है।

महंत राजू दास ने कहा,” बॉलीवुड-हॉलीवुड लगातार इस कोशिश में रहता है कि, किस तरह सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ा जाए। हिंदू देवी-देवताओं का किस प्रकार अपमान किया जाए। साधु संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, देश का रंग, सनातन संस्कृति का रंग, भगवे का जिस प्रकार से पठान पिक्चर में दीपिका पादुकोण द्वारा एक बिकनी के रूप में पहन कर हमारी आत्मा को ठेस पहुंचाने जा रही है, यह बहुत ही दुखद है। मुझे लगता है कि देश में लगभग सभी लोगों के मन में भाव है”।


फिल्म ‘पठान’ का हो रहे विरोध पर शाहरुख ने दिया जवाब
कोलकाता में इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर हो रहे विरोध पर अपना रिएक्शन दिया, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग कुछ लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं। सिनेमा समाज को बदलने का एक साधन है।


उन्होंने इसके आगे कहा, सोशल मीडिया आम तौर पर किसी एक निश्चित संकीर्ण मानसिकता से प्रेरित होता है। जो लोगों के स्वभाव के स्तर को कम कर देता है। मैंने कहीं पढ़ा था कि नकारात्मकता सोशल मीडिया की खबर को बढ़ाती है। इस तरह के प्रयोग एक धारणा को मजबूत करते हैं, जो आगे चलकर सोशल मीडिया को विभाग जानकारी और विध्वंसकारी बनाती है।


शाहरुख खान ने यह भी कहा कि ‘दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब के सब जिंदा है’।

Exit mobile version