PM Modi In Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक दौरे पर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने बेंगलुरु में नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरू मेट्रो की व्हाइटफील्ड(कादुगोडी) श्री कृष्णाराजपूरा मेट्रो लाइन की सवारी के लिए मेट्रो टिकट भी खरीदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफर के दौरान वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। इन सबके अलावा पीएम मोदी ने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने दावणगेरे में रोड शो किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सब के प्रयास से भारत विकसित हो रहा है। सबकी भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह मानवता की सेवा के मिशन को आगे बढ़ाएगा। इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर भी हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि, वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ पार्टियों ने भाषाओं पर खेल खेला। पहले की सरकारों ने कन्नर में मेडिकल इंजीनियरिंग शिक्षा पढ़ाने की दिशा में कदम नहीं उठाएं।
पीएम मोदी ने किया रोड शो
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने कर्नाटक के दावणगेरे में रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा मौजूद रहे। पीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, जिनका पीएम मोदी ने अभिवादन किया। पीएम मोदी खुली जीप में मंच तक पहुंचे। यहां वह लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन किया।
विश्वेशरैया की समाधि पर भी गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेशरैया की समाधि पर भी गए। उन्होंने वहां कहा कि चिकबल्लापुर आधुनिक भारत के आर्किटेक्ट में से एक सर एम विश्वेश्वरैया की जन्मभूमि है। उसके साथ सीएम बसवराज मुंबई भी मौजूद रहे।