DK News India

PM Modi at Lal Qila: ‘मैं अगले साल फिर वापस आउंगा’, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने भरी हूंकार, ‘INDIA’ में मची खलबली

fggghjujfggghjuj

Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आन बान शान तिरंगे को फहराया। लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोह में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी प्रधानमंत्री ने अपने द्वारा किए गए उपलब्धियों को बताया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद से पूरे देश की विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई है।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर अपने संबोधन के दौरान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ मणिपुर पर भी बयान दिया। वहीं भाषण के लास्ट में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दे देकर राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया।

अगली बार फिर… आपके सामने प्रस्तुत करूंगा

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, उसकी सफलता और गौरवगान आपके सामने प्रस्तुत करूंगा। मैं आप में से आता हूं, मैं आपके बीच से निकला हूं, मैं आपके लिए जीता हूं। मुझे सपना भी आपके लिए ही आता है। अगर मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं, इसलिए नहीं कि आपने मुझे यह दायित्व दिया, ये मैं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आप मेरे परिवारजन हैं और मैं आपके किसी दुख को नहीं देख सकता हूं।”

‘जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा…

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “मैं लाल किले से आपकी मदद मांगने आया हूं। मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। आजादी के अमृत काल में 2047 में, जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, उस समय दुनिया में भारत का तिरंगा झंडा विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए।

ये अहंकार है– खरगे

लाल किले की प्राचीन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगली चुनाव में वापसी वाले दावे के बाद ही विपक्ष में खलबली मच गई। प्रधानमंत्री के इस दावे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हर इंसान कहते हैं कि, हम अगले साल जीत कर फिर वापस आएंगे, लेकिन हर और जीत तो जनता के हाथ में है। 2023 में यह कहना कि, हम 2024 में लौट कर आएंगे, ये अहंकार है। अगर वे स्वतंत्रता दिवस पर भी विपक्ष को लेकर ऐसा बयान देंगे तो आप देश का निर्माण कैसे करेंगे।

इस बार उनका अंतिम है- लालू

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे पर पलटवार करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री से सह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, पीएम मोदी अगली बार झंडा नहीं फहराएंगे इस बार उनका अंतिम है। अगली बार हम आने वाले हैं।

Exit mobile version