DK News India

Pm Modi Ayodhya Visit: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, रामलला का राज्याभिषेक किया, देखिए तस्वीरें

untitled design 35 sixteen nineuntitled design 35 sixteen nine

Pm Modi Ayodhya Visit: हर बार की तरह इस बार भी अयोध्या की दिवाली भव्य होने वाली है। दिवाली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका जोशो खरोश के साथ स्वागत किया।

मंदिर निर्माण कार्य की ली जानकारी

अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने रामलला विराजमान की दर्शन पूजन कर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि तीर्थ के अधिकारियों से राम मंदिर निर्माण की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।पीएम मोदी को जानकारी देने के लिए एक गैलरी का निर्माण किया गया था जिसके जरिए उन्हें जानकारी दी गई।

पीएम मोदी ने किया राज्याभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया। उन्होंने रामलीला के कलाकारों की आरती उतारी योगी आदित्यनाथ ने भी भगवान राम सीता और लक्ष्मण के रूप में सजे कलाकारों की आरती उतारी इसके बाद योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक ने अयोध्या वासियों की ओर से राम दरबार की झांकी वाला स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों को किया संबोधित

पीएम मोदी ने अयोध्या वासियों को संबोधित किया।जय श्री राम के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर बढ़े स्वभाग्य से मिलते हैं। मुझे खुशी है कि आज देश-विदेश में अयोध्या के इस भव्य आयोजन का प्रसारण हो रहा है। मैं आपको सबको बधाई देता हूं।

उपेक्षित धार्मिक स्थलों को संवारना शुरू किया: पीएम

पीएम मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव को संबोधित करते हुए भगवान राम की नगरी में कराए जा रहे। विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि धार्मिक स्थल उपेक्षित हमारी सरकार अयोध्या के साथ ही अन्य उपेक्षित धार्मिक स्थलों को सजाने सजाने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि जब देश में राष्ट्र प्रेम में की भावना बलवती होती है, तभी वह राष्ट्र नई ऊंचाई को छू पाता है।

आपको बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी सरयू नदी के तट पर आयोजित आरती में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा देखेंगे।

वहीं अयोध्या में रामलीला के कलाकारों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई।

Exit mobile version