DK News India

PM Modi First Decision: पीएम मोदी ने संभाला पदभार, जानिए पीएम मोदी का क्या है पहला आदेश

IMG 20240610 WA0016IMG 20240610 WA0016

Narendra Modi takes Charge as PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिय कार्यभार संभाल लिया है। पीएम मोदी कल(09 जून 2024) को लगातार तीसरी बार शपथ ली। वहीं आज सुबह ही साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में जा कर कार्यभार संभाला। बता दें कि कल पीएम मोदी न कुल 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। पीएम मोदी न कार्यभार संभालते ही एक बड़ा फ़ैसला लिया है। उन्होंने अपने पहले फैसले में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं क़िस्त जारी कर अपने कार्यकाल की शुरुआत की। इसके अंतर्गत आज ₹20,000 करोड़ वितरित किए है, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।


इस योजना से करोड़ों किसान हुए लाभान्वित
बता दें कि, किसानों  की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना चलाया है। जिसके ज़रिए किसानों को आर्थिक सहायता दिया जाता है।’किसान सम्मान निधि’ योजना से अब तक 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए है।


ये योजना से बीजेपी को मिला फायदा
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही इस योजना से अब तक 16 किस्तों में ₹3 लाख करोड़ से अधिक सीधे DBT से वितरित किये गए हैं।पीएम मोदी इस योजना की चर्चा खूब होती है। वहीं इस योजना की वजह से किसानों का वोट बड़ी संख्या में एनडीए को मिलता है।

Exit mobile version