PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस की यात्रा के बाद शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात(UAE)पहुंचे। जहां पीएम मोदी का आबू धाबी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। अबू धाबी हवाई अड्डे पर पीएम मोदी को रिसीव करने यूएई के क्राउन प्रिंस शेख बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहायान के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक शाही भोज का भी आयोजन किया।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पांचवीं यूएई की यात्रा है। इससे पहले पीएम मोदी साल 2015, 2018, 2019 और 2020 में यूएई का दौरा कर चुके हैं।
पीएम के लिए प्योर शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई
यूएई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए शाही भोज की चर्चा अब खूब जोर शोर से हो रही है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस शाही भोज में प्योर शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी। पीएम मोदी के सम्मान में दिए गए इस शाही भोज में परोसे गए व्यंजन का एक मेन्यू भी शेयर किया गया। इस मैन्यू में उन सभी डिशेज का जिक्र है जिसे प्रधानमंत्री मोदी को शाही भोज में परोसा गया था। बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाकाहारी भोजन करते हैं यही वजह है कि दुनिया भर में जब कभी भी विदेश यात्रा पर होते हैं तो खासतौर पर उनके सम्मान में दिए जाने वाले भोज में इस बात को ध्यान रखा जाता है कि उन्हें शाकाहारी भोजन परोसा जाए।
स्थानीय मुद्राओं में व्यापार के लिए हुआ समझौता
पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहायान के साथ द्विपक्षीय बात की, जहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणा की गई। वहीं दोनों नेता स्थानीय मुद्राओं में व्यापार समझौता शुरू करने पर सहमत हुए हैं। इस समझौते के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार जल्द ही 100 अरब डालर को पार कर जाएगा। वर्तमान में दोनों देशों के बीच $85 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार है।
तिरंगे से जगमगाया बुर्ज खलीफा
यूपी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए दुबई के प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा को भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा गया था। बिल्डिंग पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बाद पीएम मोदी की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई। भारतीय टीम के स्वागत में लाइट से ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है। (वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी) लिखा गया।