DK News

PM Modi in Bihar: ‘…अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले’, नीतीश की बात सुन जोर जोर से हंसने लगे पीएम मोदी

IMG 20240302 202320IMG 20240302 202320

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल से बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में करोड़ों रुपए की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं दोनों जगह पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने ऐसी बात कह दिया जिसके बाद पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। नीतीश कुमार ने कहा, “हम आपको(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप(NDA) के साथ रहेंगे।”

“बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।”

वहीं पीएम मोदी ने औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।”


“ये मोदी की गारंटी है”
उन्होंने आगे लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार का विकास, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार, ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है।”


“एक ये दौर है जब….”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं। अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बिहार में जब पुराना दौर था। राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा।”

Exit mobile version