PM Modi In Gujrat: गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो में शिरकत की.. जहां अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया… इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि, भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को सोलर शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है… भगवान राम सूर्यवंशी थे… अब अयोध्या के हर घर, दफ्तर और सेवाओं का संचालन सोलर से होगा…
पीएम सूर्य घर योजना का असर दिख रहा है
पीएम ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट और एक्सपो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है… रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर मोदी सरकार लगातार जुटी हुई है… मोदी 2.0 कार्यकाल के आखिरी समय में पीएम सूर्य घर योजना की शुरूआत की… और आज इसका असर दिख रहा है… देशवासी तेजी के साथ इस योजना से जुड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को सोलर शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है…