DK News

PM Modi in Karnataka: कर्नाटक के शिवमोगा में पीएम ने एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

axxi1 1d9iq


Karnataka Shivmogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया पीएम ने इस दौरान एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है।


शिमोगा हवाई अड्डा का उद्घाटन  के बाद पीएम मोदी बोले यह एयरपोर्ट बेहद भव्य और सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है। पीएम ने एयरपोर्ट की खूबियां बताते हुए कहा यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है। आज शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिला है जिसकी लंबे समय से मांग थी वह आज पूरी हुई है।


डबल इंजन की सरकार से विकास में तेजी आई है
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम बोले राज में डबल इंजन की सरकार में कर्नाटक के विकास में तेजी आई है। कर्नाटक में तेजी से विकास हो रहा है। बीते कुछ सालों में कर्नाटक का विकास अभिवृत्ति के पद पर चल चुका है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कोई गाड़ी हो या सरकार जब डबल इंजन लगता है तो स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। पहले जब कर्नाटक की विकास की चर्चा होती थी। तो बड़े शहरों तक ही सीमित रह जाती थी। हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का काम कर रही है।


बेलगावी में किया रोड शो
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने आज बेलगावी में एक विशाल रोड शो किया। रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हो कर पीएम मोदी का एक जोरदार स्वागत किया।

Exit mobile version