Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

PM Modi in Rajkot: PM मोदी ने एक साथ 5 एम्स की दी सौगात, बोले- ‘जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ….’

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने समुंद्र के अंदर जाकर द्वारका नगरी के दर्शन किए। वहीं राजकोट से देश के पांच नए एम्स का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने एम्स राजकोट, एम्स रायबरेली, एम्स मंगलगिरी, एम्स भटिंडा और एम्स कल्याणी का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वो भी दिल्ली में। आजादी के 7 दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई लेकिन वे भी कभी पूरे नहीं बन पाए। आज बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।

‘जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ….’
राजकोट में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, “इसलिए मैं कहता हूं कि जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ, उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास करके जनता के चरणों में समर्पित कर रहे हैं। आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 200 से अधिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।”

‘आज मेरा सौभाग्य था कि….’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘आज मुझे अद्भूत आध्यात्मिक साधना का लाभ भी मिला है। प्राचीन द्वारका जिसके बारे में कहते हैं कि उसे खुद भगवान श्रीकृष्ण ने बसाया था, आज वो समंदर में डूब गई है और आज मेरा सौभाग्य था कि समंदर के भीतर जाकर मुझे उस समुद्र में डूब चुकी द्वारका का दर्शन करने का और अवशेषों को स्पर्श करके जीवन को धन्य बनाने का, पूजा करने का सौभाग्य मिला।’

पीएम मोदी ने याद किया पुराना किस्सा

उन्होंने इस दौरान एक किस्सा याद करते हुए कहा कि, मैंने आपके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। आज पूरा देश इतना प्यार दे रहा है, आशीर्वाद दे रहा है तो इसके यश का हकदार, ये राजकोट भी है। आज पूरा देश तीसरी बार एनडीए सरकार को आशीर्वाद दे रहा है और पूरा देश अबकी बार 400 पार का विश्वास दे रहा है।मेरे जीवन का कल एक विशेष दिन था। मेरी चुनावी यात्रा की शुरूआत में राजकोट की बड़ी भूमिका है।22 साल पहले 24 फरवरी को ही राजकोट ने पहली बार मुझे आशीर्वाद दिया था, अपना एमएलए चुना था और आज 25 फरवरी के दिन पहली बार राजकोट के विधायक के तौर पर गांधीनगर विधानसभा में शपथ ली थी।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles