DK News

PM Modi on Jamia: कांग्रेस ने इसे अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया, पीएम मोदी का जामिया को लेकर कांग्रेस पर तंज

IMG 20240522 201000IMG 20240522 201000

PM Modi on Jamia University: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की प्रतिष्ठित जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है.पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने जामिया में मुश्लिमों को दिए जा रहे आरक्षण को लेकर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि,जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी 60 सालों तक बाकी यूनिवर्सिटी तक एक सामान्य शैक्षिक संस्थान की तरह चल रही थी, इसमें भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण मिलता था लेकिन 2014 का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार ने 2011 में अचानक जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया, इससे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में 50% आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया’.


कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर भी दी प्रतिक्रिया
वहीं उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के OBC आरक्षण के फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा कि, “आज ही कोलकाता हाई कोर्ट ने INDI गठबंधन को बहुत बड़ा तमाचा मारा है और 2010 से जारी सारे OBC प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं, यह इसलिए किया गया क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमान वोट बैंक के लिए मुसलमानों को OBC प्रमाणपत्र दे दिए थे। यह वोटबैंक, तुष्टीकरण की राजनीति हर हद पार कर रही है.’

‘दिल्ली में जो लुटियन गैंग, जो खान मार्केट गैंग…’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “यह INDI गठबंधन आज देश में फैली हर बुराई का प्रतीक है। INDI गठबंधन के जितने लोग हैं उनमें तीन चीज़ें समान हैं- घोर साम्प्रदायिकता, घोर जातिवाद और घोर परिवारवाद। दिल्ली इनकी साम्प्रायिकता की गवाह है। दिल्ली में जो लुटियन गैंग, जो खान मार्केट गैंग है उसने इन घोर साम्प्रदायिक लोगों की रक्षा करने में अपनी जिंदगी खपा दी’.

‘INDI वालों को गलती से भी वोट पड़ गया तो…’

द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “5 चरणों के मतदान ने भाजपा, NDA की मजबूत सरकार पक्की कर दी है। देश भी समझ रहा है कि अगर INDI वालों को गलती से भी वोट पड़ गया तो वह वोट देश के लिए कोई काम नहीं आने वाला जबकि भाजपा को दिया गया हर वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा… “

Exit mobile version