PM Modi on Nitish Kumar: नीतीश कुमार द्वारा कल विधनसभा में दिए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। बढ़ते बवाल को देखते हुए नीतीश ने माफी भी मांग ली लेकिन विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है। अब नीतिश के बयान पर पीएम ने निशाना साधा है। पीएम मोदी एमपी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के इस बयान की निंदा की। साथ ही उन्हें महिला विरोधी भी बताया। साथ उनके बयान पर INDIA गठबंधन के नेताओं की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाया।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने एमपी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कल आपने अखबार और टीवी पर एक घटना देखी होगी। इंडी अलायंस के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं। जो वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति भांति के खेल खेल रहे हैं।उस नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।शर्म भी नहीं आई उनको।I.N.D.I Alliance के एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला।’