DK News

PM Modi on Rahul: ‘जिनके होश ठिकाने नहीं…वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं’, राहुल के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

20240223 155238 jpg20240223 155238 jpg

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में मौजूद हैं।इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी सहित पूर्वांचल के में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं पीएम ने एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहा था। पीएम मोदी राहुल गांधी के जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं।जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

पिछले दिनों राहुल गांधी की न्याय यात्रा यूपी के रायबरेली पहुंची थी। जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया था । उन्होंने कहा था कि, गाना बज रहा है और युवा नाच रहा है। मैं बनारस गया वहां देखा कि मैं बनारस गया वहां पर देखा कि युवा शराब के नशे में सड़क पर पड़ा है। गाना बज रहा है वो नाच रहा है।राहुल गांधी के उस बयान पर पीएम मोदी ने पवटवार किया है।

अरे घोर परिवारवादियों…..’

पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर निसाना साधते हुए कहा कि, ‘इनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है। इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं, कैसी कैसी बातों से हमले करते हैं। मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है। ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते। तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं।अरे घोर परिवारवादियों… काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है।’

‘इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा।मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ। मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो उत्तर प्रदेश ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है। यानी इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है।”

Exit mobile version