DK News

PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी को मिला रूस का सर्वोच नागरिक सम्मान

20240709 19175420240709 191754


PM Modi Receive Russia’s Highest Civilian Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया।क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को ये सम्मान दिया। बता दें कि पीएम मोदी दो दिनों के रूस के दौरे पर गए हैं। पीएम मोदी को सम्मान देने के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गले लगा कर बधाई दी।

पुरस्कार प्रदान करते हुए मुझे खुशी हो रही है-पुतिन
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा,” यहां क्रेमलिन में यह पुरस्कार (ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू) प्रदान करते हुए मुझे खुशी हो रही है…यह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में आपके द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए रूस की सच्ची कृतज्ञता का प्रमाण है। आपने हमेशा हमारे देश के साथ व्यापक संपर्कों की सक्रिय रूप से वकालत की है। जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब आपने अपने राज्य को रूसी क्षेत्र के साथ जोड़ने की पहल की थी। अब जब आप 10 वर्षों से भारतीय सरकार के शीर्ष पर हैं, तो आपने वास्तव में रूसी-भारत संबंधों को एक विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का प्रयास किया है।… “

40 करोड़ देशवासियों का सम्मान है- PM
वहीं सम्मान मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को धन्यावाद देते हुए कहा, कि ये केवल मेरा ही नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान है। उन्होंने आगे कहा कि, पिछले करीब 2.5 दशकों में आपके नेतृत्व में भारत-रूस संबंध हर दिशा में मजबूत हुए हैं और हर बार नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की जो नींव आपने रखी थी, वह समय के साथ और मजबूत हुई है। पीपल-टू-पार्टनरशिप पर आधारित हमारा आपसी सहयोग, हमारे लोगों के बेहतर भविष्य की आशा और गारंटी बन रहा है…”

Exit mobile version