DK News India

PM Modi’s Temple: ग्वालियर में बनेगा पीएम मोदी का मंदिर, इसी कैंपस में अटल जी का पहले से है मंदिर, एक वकील ने की घोषणा

IMG 20230517 153120IMG 20230517 153120


PM Modi’s Temple is being built in Gawaliar: जनकवि बाबा नागार्जुन ने एक बार कहा था, ‘लोकतंत्र में रोज नए देवता गढ़ते हो और हमसे कहते हो कि आलोचना क्यों करते हो

एक ऐसा ही वाकिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिल रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाने की योजना है। जिले के एक वकील ‘सत्यनारायण की टेकरी’ पर पीएम मोदी का मंदिर बनाएंगे। यह मंदिर जुलाई महीने में बन कर तैयार हो जाएगा। यहां पर 10 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें  पीएम मोदी की डेढ़ फुट की मूर्ति रखी जाएगी। मूर्ति बनवाने वाले का कहना है कि, इस मंदिर का उद्देश्य पीएम नरेंद्र मोदी के कामों को जिंदा रखना है। ताकि आने वाली पीढ़ियों उनके काम को याद रखें। बता दे कि वकील विजय सिंह चौहान ने इससे पहले हिंदी माता, जटायु एवं पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के छोटे-छोटे मंदिर का भी निर्माण किया है।


……….तो इस वजह से बनाया जा रहा है मंदिर
जब से ग्वालियर में रहने वाले वकील विजय सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाने की घोषणा की है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस बात की ख़ूब चर्चा हो रही है। उन्होंने बताया कि, जुलाई महीने में पीएम मोदी का मंदिर बन जाएगा। उनका मानना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है। दुनिया भर में भारतीय झंडा का सम्मान बढ़ाया है। आने वाली पीढ़ी पीएम मोदी के काम को जान सकें, इसके लिए ग्वालियर के सतनारायण टेकरी पर मंदिर बनाया जा रहा है।


इसी कैंपस में पहले भी कई मंदिरों का करवा चुका है निर्माण
उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी का मंदिर बनने के बाद ग्वालियर में पर्यटन को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी के मंदिर से पहले सिंह ने सत्यनारायण टेकरी पर ही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का भी मंदिर बनाया है। इसके अलावा उन्होंने हिंद माता मंदिर और जटायु मंदिर का भी निर्माण कराया है। बता दें कि, नरेंद्र मोदी की तरह जब अटल बिहारी वाजपेई जीवित थे उसी वक्त उनका मंदिर यहां पर बनाया गया था।


हिंदी दिवस पर होते हैं विशेष कार्यक्रम
बता दें कि, इस मंदिर में अटल जी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का अयोजन होता है। वहीं इसी कैंपस में बने हिंदी माता मंदिर पर हिंदी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का अयोजन होता है। इस दौरान हिंदी को चाहने वाले भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। गौरतलब है कि, ग्वालियर शहर बहुत पहले से ही अद्भुत मंदिरों का शहर रहा है।


देश के कई हिस्सों में पहले से ही कई मंदिर है मौजूद
वहीं बात करें तो पीएम मोदी का मंदिर देश के कई हिस्सों मे पहले से भी मौजूद है। सबसे पहले साल 2006 में गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी का मंदिर बनाया गया था। वहीं तमिलनाडु के तिरुचरापल्ली में एक किसान ने पीएम मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित हो कर एक मंदिर का निर्माण करवाया था। वहीं महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने अपने घर में पीएम मोदी के मंदिर का निर्माण कराया है। वहीं अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी मंदिर मौजूद है।

Exit mobile version