Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

G20 समिट में शामिल होने के लिए कल इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे पीएम, 45 घंटों का रहेगा बिजी शेड्यूल

G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली शहर पहुंचेंगे। पीएम तीन प्रमुख सत्र खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी कहां यहां तीन दिनों तक रहने का प्रोग्राम है यह सबमिट भारत के लिए बेहद खास माना जा रहा है शिखर सम्मेलन में भारत चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे इस दौरान रूस यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभाव समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक के तौर पर चर्चा होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि इस मुलाकात के दौरान वैश्विक चुनौतियों को लेकर चर्चा होगी। महामारी के बाद आर्थिक सुधार वैश्विक दक्षिण के देशों में ऋण कमजोरियां यूरोप में चल रहे संघर्ष और इसके बावजूद दुनिया के सभी देशों पर खाद सुरक्षा चुनौतियां और जो संकट और मुद्रास्फीति जैसे प्रभाव पर बातचीत होगी। इन चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए बहुपक्षीय सहयोग के महत्व पर भी बातचीत होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में करीब 45 घंटे तक रुकेंगे वहां करीब 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे इसमें जी-20 शिखर सम्मेलन भी शामिल है। सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी सोमवार को इंडोनेशिया शहर के लिए रवाना होंगे। वह लगभग वहां 10 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इंडोनेशिया के डायस्पोरा में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और बातचीत भी करेंगे या। मोदी के लिए स्वागत समारोह रखा गया है। एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री का बालि का व्यस्त और बहुत ही लाभकारी दौरा होने वाला है।

शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल होंगे।

शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कई नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे लेकिन शी जिनपिंग के साथ बैठक होगी या नहीं इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। इससे पहले पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था, हालांकि उनके बीच ना तो द्विपक्षीय बैठक हुई थी और ना ही कोई मुलाकात हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles