Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

जहां देश में एक तरफ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था तो वही दूसरी तरफ यूपी के प्रयागराज में पुलिस छात्रों के लॉज में घुसकर छात्रों को पुलिसिया रौंब दिखाकर पीट कर रही थी. ये पूरी घटना कल यानी गणतंत्र दिवस के मौके की है. जब कुछ छात्रों ने शहर के प्रयाग स्टेशन पर नौकरी सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनों को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की और इस दौरान हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने बल का प्रयोग कर किसी तरह ट्रैक को खाली कराया. वही इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक लॉज का दरवाजा तोड़कर उसमें घुसने की कोशिश कर रहे है और फिर वहां से कुछ लोगों को बाहर लेकर आते है.

h2

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने इन छात्रों के साथ मारपीट भी की. लेकिन पुलिस की ओर से बताया गया कि उन्हें ऐसा पता चला था कि लॉज में कुछ ऐसे लोग थे जो प्रयाग स्टेशन पर हुए हंगामे में शामिल थे. जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की. वही इस घटना के एसएसपी ने बताया कि छात्रों की ओर से पथराव किया गया. जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी लॉज में घुसे और बल प्रयोग किया, ऐसा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. एक तरफ जो उपद्रवी छात्र हैं

h3

उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा. तो दूसरी तरफ जिन पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल प्रयोग किया है उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इन सब के बाद बात ये उठती है कि क्या पुलिस को छात्रों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करना चाहिए था. जहां छात्र एक तरफ अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे है तो वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. लेकिन अब देखना होगा कि सरकार और प्रशासन अपने निरंकुश सिपाहियों पर किस तरह से कार्रवाई करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles