Pollution: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का कहर जारी है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी दिल्ली में कल यानी कि 5 नवंबर से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा कक्षा 5वीं के ऊपर की क्लासेज़ के लिए सभी आउटडोर एक्टिविटीज पर भी रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बाहनों के लिए ऑड इवेन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जरूरी ऐलान किया।
ये वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं, केंद्र मदद को आए सामने
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर कहा कि एक राज्य की प्रदूषित हवा एक ही राज्य में नहीं रहती है बल्कि हर राज्य में जाती है। केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण कोई केवल दिल्ली में नहीं बल्कि हरियाणा, यूपी और पूरे उत्तर भारत में भी वा की स्थिति खराब है । ऐसे में ये वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं। केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे जिससे उत्तर भारत को इससे बचाया जा सके।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब और दिल्ली में भले हमारी सरकार है लेकिन ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है । इससे समाधान नहीं होगा
पराली जलाने की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेती है- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पराली जलाई जा रही है। इस पराली जलाए जाने के लिए किसान नहीं बल्कि हम जिम्मेदार हैं। हम कोई ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहते हैं। पराली के लिए हमें किसान को कोई समाधान देना होगा। फिलहाल किसान के पास उसे जलाने के सिवा कोई रास्ता नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो कि खतरनाक है। हम अदलात से इसपर आज या कल सुनवाई की गुहार लगाते हैं
बिहार और राजस्थान में भी वायु गुणवत्ता खराब
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र को भी आगे आना होगा। मुख्यमंत्रियों की संयुक्त बैठक, विशेषज्ञों से विचार विमर्श जरूरी है। राजस्थान के भिवड़ी में एक्यूआई गंभीर है। बिहार के मोतिहारी में भी हवा की गुणवत्ता खराब है। राजस्थान औऱ बिहार में खराब वायु गुणवत्ता के लिए पंजाब को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। ये संपूर्ण उत्तर भारत की समस्या है
हमे प्रदूषण से लड़ने के लिए थोड़ा वक्त दीजिए- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले साल तक पराली जलाना कम होगा, हम किसानों के साथ मिलकर कठोर कदम उठाएंगे। पंजाब में हमारी सरकार को अभी 6 महीने हुए हैं। हमें थोड़ा और समय दीजिए।