Pravashi Bhartiye Divas: मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इंदौर में चल रहे हैं तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करीब 70 देशों से 38 सौ से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय अपने माटी को नमन करने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी लोग विदेशी धरती पर भारत के राष्ट्र दूत है। पीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है।
‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं
भारतीय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए। अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यवसायिक संबंध कैसी साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती हैं, भारत ने करके दिखाया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के इतने अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं। तो ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं। दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रांतों, अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सुखद एहसास होता है।
‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ होने का भारतीय गौरव और बढ़ जाता है
उन्होंने कहा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में जब सबसे शांतिप्रिय लोकतांत्रिक और अनुशासित नागरिकों की चर्चा होती है, तो ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ होने का भारतीय गौरव और बढ़ जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे इन प्रवासी भारतीयों की योगदान का विश्वा आकलन करता है।तो उसे सशक्त और समर्थ भारत की आवाज भी सुनाई देती है।
10 जनवरी तक चलेगा सम्मेलन
8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच चलने वाला 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कल ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ के तौर पर मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई संसद सदस्य नेता मैस्करेनहास युवा प्रवासी भारतीय दिवस में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
वहीं आज (9 जनवरी) प्रवासी भारतीय कन्वेंशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर गुआना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और विशेष अतिथि सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोषी भी मौजूद रहे।
समापन सत्र को राष्ट्रपति करेगी संबोधित
कल यानी 10 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू भारतीय ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023’ भी प्रदान करेंगी। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार चुनिंदा प्रवासी सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को पहचानने और भारत और विदेश दोनों में विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए प्रदान किया जाता है।