PT Usha: भारत के दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने भारतीय ओलंपिक संघ(Indian Olympic Association) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उषा उन आठ खिलाड़ियों में शामिल थी, जिनका चयन एथलीट आयोग ने किया था। भारतीय ओलंपिक संघ कार्यकारी समिति के चुनाव 10 दिसंबर 2022 को होने हैं। जिसमें पीटी उषा सहित 77 सदस्यों का चुनावी कोलाज होगा ।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अपने साथिया के 2 और राष्ट्रीय महासंघ के गर्मजोशी भरे समर्थन के साथ में भारतीय ओलंपिक संघ आईओए के अध्यक्ष के नामांकन को स्वीकार करने और दाखिल करने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं।
पीटी उषा वहीं भारतीय महिला हैं जिन्होंने 1984 में लांच एंजेलेस में हुए ओलंपिक में चौथा स्थान प्राप्त किया पीटी ऊषा तमाम बंदिशों को तोड़ने के बाद इस मुकाम तक पहुंच पाई है। और आज वह लाखों करोड़ों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
‘प्य्योली एक्सप्रेस के नाम से थी विख्यात’
पीटी उषा ने एक बार अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा था कि, 1980 में हालात बिल्कुल अलग थे। जब मैंने खेल की दुनिया में कदम रखा था। तब कभी नहीं सोचा था कि 1 दिन ओलंपिक में हिस्सा लूंगी। केरल के पय्योली जिले में रहने वाली पीटी उषा को ‘पय्योली एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है। जब वह कक्षा चार में पढ़ रही थी उसी वक्त उन्होंने अपने दौर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने तभी अपने जिले की चैंपियन को रेस में हरा दिया था।
उषा ने अपने करियर की शुरुआती दिनों के बारे में बताया था कि जहां स्कूल में पढ़ती थी वहां उनके चाचा भी टीचर थे यही वजह थी कि वह अपने माता-पिता को खेल के लिए मनाने में सहज थी चाचा के अलावा उनके परिवार वालों ने भी खूब सपोर्ट किया।
इसी साल राज्यसभा के लिए किया गया था मनोनित
भारत की उड़न परी के नाम से मशहूर पीटी उषा को इसी साल जुलाई महीने में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। जब उन्होंने राज्यसभा पद किस शपथ ली थी। उस समय भी उनका शपथ ग्रहण समारोह चर्चा का विषय बन गया था। उन्होंने मलयालम भाषा को छोड़ हिंदी में सांसद पद की शपथ ली थी। जिसके बाद ये विषय पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया