Punch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिल पर हमले में एक जवान की शहादत हो गई. जबकि 5 घायल जवानों का इलाज जारी है. एक तरफ सेना सर्च ऑपरेशन चला कर आतंकियों को तलाश रही है. बता दें कि, काफिले में दो सैन्य वाहन शामिल थे.. आतंकियों ने एक वाहन को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी गतिविधि की रिपोर्ट के बाद पिछले कुछ दिनों से मेंढर और सुरनकोट के बीच इलाके में तलाशी अभियान चल रहा था. तो वहीं अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है.
लोगों की लाशों पर खेलना भाजपा का काम है- चन्नी
जालंधर में पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “यह स्टंटबाज़ी हो रही है, जब चुनाव आते हैं भाजपा को जीताने के लिए ऐसे स्टंट होते हैं. यह पहले से तैयार किए हुए हमले हैं, इसमें सच्चाई नहीं होती…लोगों की लाशों पर खेलना भाजपा का काम है.”
हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं- फारुख़ अब्दुल्ला
वहीं इस घटना नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, “यह बहुत अफसोसजनक है. वे(BJP) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं.”