Qatar Released Ex Navy Officer: कतर की एक अदालत ने आज ( 12 फरवरी) को इंडियन नेवी के 8 पूर्व सैनिकों को रिहा कर दिया है। इसमें से सात नौसेनिक भारत लौट आए हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। दरअसल, इन आठों पूर्व नौसेनिक कतर के खिलाफ जाजूसी करने के आरोप में कतर की जेल में बंद थे। इन्हें अदालत ने मौत की सजा सुना दी थी, जिसके बाद इनकी रिहाई मुश्किल हो गई थी।लेकिन भारत सरकार ने अपने कुशल कूटनीतिक मूव दिखाते हुए इनलोगों की रिहाई करा दी है।
‘पीएम मोदी लगातार घटनाक्रम पर निगरानी कर रहे थे’
कतर से 8 भारतीय पूर्व नौसेना दिग्गजों की रिहाई पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, “हम उनकी वापसी के लिए आभारी हैं। उन्हें रिहा करने के लिए हम कतर सरकार और अमीर के फैसले की सराहना करते हैं। हम उनमें से सात भारतीय नागरिकों को वापस पाकर खुश हैं। आठों भारतीय नागरिक को भी रिहा कर दिया गया है और हम कतर सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे ताकि यह देखा जा सके कि उसकी भारत वापसी कितनी जल्दी संभव होगी। प्रधानमंत्री ने स्वयं व्यक्तिगत रूप से इस मामले में सभी घटनाक्रमों की लगातार निगरानी की”।
कतर दौरे पर जाने वाले हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी कतर के दौरे पर जाने वाले हैं। वो दुबई यात्रा के दौरान ही कतर का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी के आगामी कतर दौरे पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, “14 फरवरी को अपनी यूएई यात्रा पूरी करने के बाद पीएम 14 फरवरी की दोपहर को दोहा कतर जाएंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और कतर के उच्च गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे… यह पीएम की कतर की दूसरी यात्रा होगी… भारत और कतर के बीच मजबूत द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर है”।