DK News

R Ashwin Record: स्टार गेंदबाज अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ये रिकॉर्ड किए अपने नाम

IMG 20240216 172929 jpgIMG 20240216 172929 jpg

Ravichandran Ashwin Record: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविंद्र चंद्रन अश्विन ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था। वहीं अनिल कुंबले के अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 8 गेंदबाज ही 500+ टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू सके हैं।


सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड इनके नाम हैं
रविचंद्रन अश्विनी टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 98 टेस्ट मैच की 184 पारी ली है। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़  दिया है।अनिल कुंबले ने 105 मैचों में 500 टिकट विकेट पूरे किए थे। वही टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधर के नाम है। मुथैया मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।


टेस्ट क्रिकेट में 500+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
मुथैया मुरलीधरन  800 विकेट
शेन वॉर्न              708 विकेट
जेम्स एंडरसन       695 विकेट
अनिल कुंबले         619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड             604 विकेट
ग्लेन मैकग्रा              563 विकेट
कोर्टनी वॉल्स            519 विकेट
नाथन लियोन            800 विकेट

तीनों फॉर्मेट में 728 विकेट ले चुके हैं अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अनिल कुंबले इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।अनिल कुंबले ने टेस्ट में भारत के लिए कुल 619 विकेट लिए है। दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अश्विन दूसरे नंबर पर है। तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अश्विन अब तक 728 विकेट ले चुके हैं।

Exit mobile version