Raghav Chaddha Viral Picture: बुधवार(26 जुलाई) को संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) संसद भवन परिसर पहुंचे थे। संसद परिसर में राघव चड्ढा फोन पर किसी से बात कर रहे थे इसी दौरान उनके ऊपर से उड़ते हुए कौआ पहुंचा और उनके सिर पर चोट मार गया। इस घटना की तस्वीरें किसी ने वहां कैमरे में ले ली है।इसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा के हमले से बतचे हुए दिखाई दे रहे हैं।
फोटो पर दिल्ली बीजेपी ने लिए मजे
जब से राघव चड्ढा का ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसके बाद से ही इस फोटो पर तरह-तरह के मीम बन रहे हैं। इसी बीच दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनकी फोटो को ट्वीट किया गया है। फोटो ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, ‘झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा !’
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
बता दें कि, जब से यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लोग इस पर तरह तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘लोकतंत्र पर सीधा हमला’, वहीं इस फोटो पर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा कि, ‘लगता है परिणीति भाभी से झूठ बोला होगा, इसलिए कौवे ने काटा।‘ वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि, देख रहा है विनोद…..इन लोगों को कौवे तक नहीं छोड़ हैं’। वहीं राघव चड्ढा के प्रति सहानुभूति जताते हुए एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि, संसद परिसर में आप सांसद को कौवा ने चोट मारा, मेरी पूरी सहानुभूती उनके साथ है
राघव ने दिया जवाब
अपने वायरल हो रहे फोटो पर बीजेपी की ओर से किए गए ट्विट का राघव चड्ढ़ा ने भी जवाब दिया। राघव ने ट्विटर पर बीजेपी के ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखा.. ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’ आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया