Raghav Chadha and Parineeti Chopra Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी को लेकर लगाई जा रही अटकलें पर विराम लग गया है। परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी की डेट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी। यह बड़ा इवेंट इसी महीने 23 और 24 सितंबर को होगा। बता दें कि, कुछ महीने पहले ही राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा का दिल्ली में इंगेजमेंट हुआ था।
कुछ हफ़्ते उदयपुर विजिट की थी
बता दें कि, कुछ हफ्ते पानी पहले परिणीति चोपड़ा उदयपुर आई थी और यहां शादी को लेकर कई होटलों का विजित किया था। साथ ही यहां के प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा परिणीति जयपुर भी गई थी और वहां भी शादी के इवेंट के लिए जानकारी प्राप्त की थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परिणीति चोपड़ा ने शादी के लिए उदयपुर को ही चुना है।
उदयपुर में हो चुके हैं कई बड़े इवेंट
रिपोर्ट के अनुसार परिणीति और राघव में शादी के लिए उदयपुर के पांच सितारा होटल बुक किया है। उनके शादी का इवेंट लीला पैलेस और उदयविलास होटल में होंगे और मेहमानों को यही ठहराया जाएगा। परिणीति की ओर से होटल की बुकिंग भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, शादी में राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारे आएंगे। उदयपुर में इवेंट की बात करें तो हाल ही में जी-20 की पहली बैठक उदयपुर में हुई थी। इसके अलावा अंबानी परिवार की शादी समारोह की यही हुआ था। इसके अलावा भी कई बड़े इवेंट उदयपुर में हो चुके हैं।
इस दिन होगा मेंहदी, हल्दी और संगीत
राघव और परिणीति की शादी 23 और 24 सितंबर को होगी। बताया जा रहा है कि, मेहमानों के आने का सिलसिला 22 से ही शुरु हो जाएगा। 23 सितंबर से मेहंदी, हल्दी और संगीत के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। बता दें कि ,परिणिति और राघव की 13 मई को दिल्ली में रिंग सेरेमनी हुई थी। अब उनकी शादी हो रही है।