Rahul Gandhi on Kisan Protest: अपनी कई मांगों को लेकर किसान एक बार फ़िर प्रदर्शन कर रहे हैं। कल शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। जिसमें एक किसान को मौत हो गई। इस झड़प में कई पुलिस वाले भी घायल हो गए।अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, ‘किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?’
‘पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो’
उन्होंने आगे लिखा कि, पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज़ को दबा देना – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी!
किसानों ने रोका दिल्ली कूच
MSP सहित कई मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को अभी पंजाब और हरियाणा के संभू बॉर्डर पर रोका गया है। कल किसानों ने दिल्ली कूच करने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में 1 प्रदर्शनकारी को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अब प्रदर्शन कर रहे किसानों ने फिलहाल दिल्ली कूच रोक दी है। वहीं इस पर राजनीति शुरू हो गई है।